HimachalPradesh

शीतकालीन सत्र : 1200 पुलिस कर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा, सुरक्षा की दृष्टि से आठ सेक्टरों में बांटा धर्मशाला

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री।

धर्मशाला, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

धर्मशाला के तपोवन में 18 दिसम्बर से शुरू होने वाले शीत सत्र के लिए सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है। शीत सत्र के दौरान विधानसभा परिसर सहित शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 1200 जवान जिम्मा सभालेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने दी।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा जहां पुलिस कर्मी व होमगार्ड के जवान सम्भालेंगे वहीं ड्रोन से भी नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान करीब 1200 जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सम्भालेंगे। वहीं शीत सत्र के लिए धर्मशाला-तपोवन सहित समस्त क्षेत्र को आठ सेक्टरों में बांटा गया है। जिसमें सीएम, मंत्रियों के ठहराव स्थलों में भी चौकसी रहेगी। वहीं, समस्त शीत सत्र के दौरान विधानसभा परिसर व आसपास क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से हर गतिविधि पर नज़र रखी जाएगी।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का सातवां सत्र 18 से 21 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए कांगड़ा पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारू रूप से चलाने के लिए समस्त क्षेत्र को आठ सेक्टरों में बांटा गया है। इसके साथ ही पुलिस विभाग की ओर से सीसीटीवी सहित ड्रोन कैमरों से भी विधानसभा परिसर व बाहरी क्षेत्रों की निगरानी की जाएगी। 16 दिसंबर तक प्रदेश भर से पुलिस जवान धर्मशाला में पहुंच जाएंगे, जबकि 17 दिसंबर से ही चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा तैनात कर दिया जाएगा। विधानसभा भवन के अंदर मोबाईल, लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं के ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

मुख्यमंत्री सर्किट हाऊस और सिद्धबाड़ी में रुकेंगे डिप्टी सीएम

प्रोटोकॉल के अंतर्गत जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उनके स्टाफ के लिए परिधिगृह धर्मशाला बुक कर दिया है। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के लिए तपोवन रोड पर स्थित जलशक्ति विभाग के विश्रामगृह को बुक किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया पर्यटन नगरी स्थित एक निजी होटल में ठहरेंगे। टाउन एंड कंट्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी सिद्धबाड़ी स्थित हिमुडा के विश्रामगृह में ठहरेंगे। अन्य मंत्रियों को भी उनके संबंधित विभागों के विश्राम गृह में ठहराने की योजना है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर शीत सत्र के दौरान धर्मशाला में ही रूकेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top