जयपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर सहित प्रदेशभर में शीतलहर के साथ गलनभरी सर्दी के अहसास से आमजन परेशान है। शनिवार को भी अनेक इलाकों में सुबह घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई। राजस्थान में उत्तरी हवा के प्रभाव से सर्दी तेज हो गई है। मौसम विभाग ने शनिवार काे 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। राज्य में माउंट आबू में न्यूनतम पारा 0.8 डिग्री मापा गया।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटे में बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में घना कोहरा व कहीं-कहीं कोल्ड-डे मापा गया है। धौलपुर में दो मिलीमीटर बारिश हुई।
राज्य के अधिकांश भागों में आगामी तीन से चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। 21 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इससे सर्दी का असर बढ़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान में 22 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के मौसम में फिर बड़ा बदलाव आएगा। इस सिस्टम के असर से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जना के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।बीते 24 घंटे में जयपुर के न्यूनतम तापमान में 2.8 डिग्री की गिरावट मापी गई। माउंटआबू में 0.8, सिरोही में 3.8, जयपुर में 7.8, अजमेर में 6.9, वनस्थली-अलवर में 7.5, पिलानी में 6.4, सीकर में चार, जैसलमेर में सात, फलौदी-श्रीगंगानगर में 7.4, नागौर में 6.1, जालाेर में 6.8, दौसा में 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।
मौसम विभाग ने शनिवार काे जिन 14 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है, उनमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित