Uttar Pradesh

25 प्रतिशत कमजोर छात्रों को चिन्हित कर उपचारात्मक शिक्षण प्रदान करेंगेः डा. मनोज द्विवेदी

- राजकीय व अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सेवारत शिक्षक व शिक्षिकाओं का गणित व विज्ञान विषय का पांच दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण

मुरादाबाद, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । समग्र शिक्षा (माध्यमिक) जनपद के राजकीय व अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सेवारत शिक्षक व शिक्षिकाओं के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हाे गया। गणित व विज्ञान विषय के अंतिम दिवस पर बुधावार काे पारकर इंटर कालेज में मुख्य अतिथि मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल मुरादाबाद डा. मनोज कुमार द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डा अरुण कुमार दुबे ने संबोधित किया।

जेडी डा. मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर समस्त शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में कक्षा 9-10 में अध्ययनरत ऐसे छात्र जो अपने विषय में कमजोर हों उनको समस्त छात्र-छात्राओं में से 25 प्रतिशत कमजोर छात्रों को चिन्हित कर उपचारात्मक शिक्षण प्रदान करें। डीआईओएस डाॅ. अरुण कुमार दूबे ने कहा कि वर्तमान युग रचनात्मकता तथा नवाचार का है शिक्षक यदि रचनात्मकता तथा नवाचार का उपयोग कर अध्यापन कार्य करेंगे तो छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास सम्भव हो पायेगा।

समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक के जिला समन्वयक विकास कांत गुप्ता ने उक्त प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पारकर इंटर कालेज में गणित विषय के 67 तथा विज्ञान विषय के 77 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। जबकि जीजी हिंदू इंटर कालेज में हिंदी विषय के 52 तथा अंग्रेजी विषय के 73 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया। जीजी हिंदू इंटर कालेज में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय सर्वेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों के ज्ञान, कौशल व दृष्टिकोण के उन्नयन में सहायक होते हैं। सह जिला विद्यालय निरीक्षक शतानंद शर्मा मुरादाबाद ने प्रशिक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया।

प्रशिक्षण सत्र में मंडलीय मास्टर ट्रेनर बबीता मेहरोत्रा के द्वारा साइबर क्राइम, डिजिटल लाइब्रेरी, खान अकादमी, निपुण भारत पँख पोर्टल व आईआईटी गांधीनगर से प्राप्त प्रशिक्षण को भी शिक्षकों के बीच पहुंचाया, इसी के साथ अन्य विषयों पर अपना प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top