RAJASTHAN

विश्व मधुमेह दिवस गुरूवार को , आमजन को करेंगे जागरूक

विश्व मधुमेह दिवस

जोधपुर, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शहर में विश्व मधुमेह दिवस गुरुवार को विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के साथ आयोजित होगा। इस अवसर पर जिले भर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मधुमेह रोग के बारे में जानकारी दी जाएगी और इसके बचाव व उपचार के प्रति जागरूक किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर शहर डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मधुमेह (डायबिटीज) को आधुनिक जीवन शैली से जुड़ा हुआ माना जाता है। जीवन शैली में सुधार और नियमित दवाइयों के सेवन से इसे नियंत्रित रखा जा सकता है। विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर जिला एवं उप जिला चिकित्सालय तथा समस्त शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर शुगर, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप की जांच के कैंप आयोजित किए जाएंगे।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर शहर डॉ. महेंद्र कच्छवाहा ने बताया कि इस वर्ष की विश्व मधुमेह दिवस की थीम डायबिटीज एंड वेल बीइंग है। उन्होंने बताया कि 30 या उससे अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों को वर्ष में एक बार आवश्यक रूप से अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मधुमेह व उच्च रक्तचाप की जांच व पांच वर्ष में एक बार कॉमन कैंसर की स्क्रीनिंग आवश्यक रूप से करवानी चाहिए। यह सुविधा जिले के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर निशुल्क उपलब्ध है।

यह है लक्षण व बचाव के उपाय

मधुमेह के लक्षणों में लगातार प्यास लगना, अधिक थकान महसूस होना, बार-बार पेशाब जाना, धुंधला दिखाई देना है। मधुमेह से बचाव के उपायों में संतुलित आहार का सेवन, प्रतिदिन व्यायाम, शराब तंबाकू का सेवन नहीं करना, नियमित रूप से जांच करवाना है। मधुमेह से होने वाली समस्याओं में दिल का दौरा, लीवर की क्षति, किडनी खराब होना, कमजोर दृष्टि होना है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top