Delhi

महिलाओं की तरह छात्रों के लिए भी बस यात्रा मुफ्त करेंगेः संजय सिंह

नई दिल्ली, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को आरके पुरम, मेहरौली और छतरपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी जन समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। वह महिलाओं की तरह सभी छात्रों के लिए भी बस यात्रा मुफ्त करेंगे। साथ ही, हर महिला को 2100 रुपये प्रतिमाह मिलेगा और बुजुर्गों का सारा मुफ्त मुफ्त किया जाएगा। पहले सरकारी स्कूलों में मकड़ी के जाले लगे होते थे, लेकिन आज उन्हीं स्कूलों को अरविंद केजरीवाल ने शानदार बना दिया है।

भाजपा कह रही है कि जो काम केजरीवाल कर रहे हैं, वहीं हम भी करेंगे। जब ओरिजनल मौजूद है तो डुप्लिकेट की क्या जरूरत है?

संजय सिंह ने कहा कि आपको 05 फरवरी को वोट डालने के लिए जाना है। आपको वोट की ताकत दिलाने और देश को आजाद कराने के लिए भारता माता के वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी दी।

शहीद-ए-आजम भगत सिंह और नेताजी सुभाष चंद्र ने अपनी कुर्बानी दी। हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने फांसी के फंदे को चूमा तब हमें आजादी और वोट का अधिकार मिला। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाया ताकि देश उसी के मुताबिक चलेगा। यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि संविधान को पीछे रखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चाहते हैं कि उनके फरमान से यह देश चले। आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कहता है कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के फरमान से नहीं, बल्कि बाबा साहब के संविधान से यह देश चलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top