मीरजापुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । विंध्याचल स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 145 जीवित कछुओं को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया। यह कार्रवाई प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बुधवार की देर रात गश्त के दौरान की गई।
टीम ने संदिग्ध अवस्था में दो व्यक्तियों को बंद स्टॉल के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों की पहचान रोहित कंजड़ (21) और किशुन कुमार (19) के रूप में हुई है, जो सुल्तानपुर के निवासी हैं। इन कछुओं की अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपये आंकी गई है।
बरामद कछुओं को वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी टीम में आरपीएफ के एएसआई कमलेश बर्नवाल, कांस्टेबल राजीव कुमार व जीआरपी के एसआई सुनील गौड़, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह यादव, कांस्टेबल मनोज सिंह यादव और राजेश कुमार सिंह समेत वन विभाग के सत्यप्रकाश वर्मा (क्षेत्रीय वन अधिकारी), विपिन कुमार सिंह (उप वन रेंजर), राहुल यादव (वनरक्षक) थे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा