Chhattisgarh

धमतरी :महुआ बीनने गई बुजुर्ग महिला पर जंगली सुअर ने किया हमला

जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती घायल दुलेश्वरी बाई नेताम।

धमतरी, 23 मार्च (Udaipur Kiran) ।महुआ बीनने गई बुजुर्ग महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई है। अस्पताल में उपचार जारी है। घायल महिला को देखने वन विभाग की टीम पहुंचकर आर्थिक सहयोग भी किया है।

वनांचल क्षेत्र में इन दिनों महुआ बीनने का कार्य जारी है। महिलाओं समेत सभी वर्ग सुबह से ही महुआ बीनने खेतों और जंगलों की ओर निकलते हैं। इस कड़ी में 23 मार्च की सुबह ग्राम तुमराबहार की निवासी बुजुर्ग महिला दुलेश्वरी बाई नेताम 64 वर्ष महुआ बीनने खेत गई थी। वह महुआ संग्रहण कर रहा था, तभी जंगली सुअर ने पीछे से उन पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल होकर खेत में पड़ी थी। लोगों की नजर पड़ी तो स्वजनों ने घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया। जहां इनका उपचार जारी है।

ग्राम तुमराबहार के पवन कुमार मरकाम ने बताया कि 23 मार्च की सुबह सात बजे उनकी सास दुलेश्वरी बाई नेताम खेत में महुआ बीनने गई थी। इन पर जंगली सूअर ने पीछे से हमला कर घायल कर दिया। इन्हें दाएं आंख और पीठ में गंभीर चोट आई है। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे। सहयोग के रूप में 1000 रुपये पीड़ित परिवार को प्रदान किया है और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों धमतरी, मगरलोड और नगरी ब्लाक के वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण अलसुबह से महुआ बीनने के लिए जंगलों की ओर निकल पड़ते हैं। इस दौरान पानी के तलाश में घूम रहे जंगली-जानवर तेंदुआ, भालू और जंगली सुअर लोगों के लिए खतरा बना हुआ है, क्योंकि महुआ व तेंदू पत्ता तोड़ने के लिए दौरान अधिकतर इस तरह की घटनाएं सामने आती है, ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सावधानी पूर्वक महुआ संग्रहण करने ग्रामीण अकेला जाने की बजाय ग्रुप में जाने अपील की है, ताकि जंगली-जानवरों से बचा जा सके।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top