Uttrakhand

दिनदहाड़े गांव में घुसे जंगली हाथी फसलों को पहुंचाया नुकसान

आबादी क्षेत्र में घुसे हाथी

हरिद्वार, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क से लगे क्षेत्रों में इन दिनों हाथियों ने आतंक मचाया हुआ है। हाथी लगातार रिहायशी इलाकों में पहुंच कर दहशत का माहौल पैदा कर रहे हैं। ताजा मामला ग्राम गाडोवाली का है। यहां हाथियों का झुंड दिन के समय खेतों और घरों के आसपास चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया करते हैं। हाथियों के आने की सूचना वन विभाग को दी गई। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग हाथियों को खेतों से बाहर खदेड़ने में कामयाब रहा। हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हमारे द्वारा गांव में लगातार क्विक रिस्पांस टीमें लगाई गई हैं जो दिन-रात क्षेत्र में भ्रमण करती रहती हैं। जैसे ही हाथियों का गांव की ओर आना होता है, क्विक रिस्पांस टीम हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का काम करती है। आज जिस समय हाथियों का झुंड गांव में घुसा, तुरंत वन विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू की। वन विभाग द्वारा कई बार गांव वालों के साथ मीटिंग भी की जा चुकी है, ताकि गांव में होने वाली खेती में बदलाव किया जाए। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग की लचर व्यवस्था के कारण जंगली जानवरों का गांव में प्रवेश लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है और जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों हाथी रात के अलावा दिन में भी पहुंच रहे हैं और लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top