Jharkhand

जंगली हाथी ने महिला समेत दो लोगों को उतारा मौत के घाट, तीन लोग घायल

घटनास्थल का एक दृश्य

गुमला,28 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के विभिन्न प्रखंडों में रूक-रूक कर जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। इन हाथियों ने जान-माल की हानि पहुंचाते हुए ग्रामीणों को खौफजदा कर दिया है। गुरुवार की शाम जिले के पालकोट प्रखंड के तपकारा व डहुपानी पंचायत में एक जंगली हाथी ने एक महिला समेत दो लोगों को मार डाला। वहीं हाथी के हमले में तीन लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तपकारा पंचायत के बरडीह गांव के दंपति इमिल बॉ (55) व कलारा बॉ (45) अपने गांव के समीप महुआ चुनने गये थे। तभी एक जंगली हाथी वहां आ धमका और इमिल व कलारा पर हमला कर दिया। दोनों पति-पत्नी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। इसी दौरान वे गड्ढे में गिर गये। जिससे उनकी जान बच गयी। दोनों घायलो को परिवार वाले ईलाज के लिए बसिया रेफरल अस्पताल से गए। इधर जंगली हाथी पडो़स के गांव देवगांव चापा टोली जा पहुंचा और गांव के ही 40 वर्षीय युवक अजय मिंज को दौड़ाने लगा। अजय को घायल करने के बाद उसी गांव के ख्रीस्टोफर एक्का (60) जो अपने मवेशियों के लिये पुआल लाने गया था। हाथी ने अपने सूंढ़ से उठाकर पटक दिया। गंभीर रूप से घायल ख्रीस्टोफर को ऐम्बुलेंस द्वारा ईलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद वही हाथी पालकोट के जंगल को पार करते हुए डहुपानी पंचायत के तेतर टोली जंगल पहुंच गया। जहां हेमावती देवी(50) नामक एक महिला जंगल में लाह कटाई कर रही थी। हाथी ने हेमावती देवी को पटक कर मार डाला।

इधर वन विभाग के टीम अपनी सक्रियता दिखाते हुए सभी घायलों को पांच-पांच हजार रुपये ईलाज के लिए दिया। साथ ही मृतकों के अंतिम संस्कार कराने के लिए और राशि देने की बाते कही। मृतक के आश्रितों को वन विभाग के तरफ से चार-चार लाख रूपये का मुआवजा राशि भी देने का आश्वासन दिया गया। इधर हाथी के हमले से पालकोट वासियों में दहशत व भय का माहौल है। हाथी अभी भी पालकोट प्रखंड के डहुपानी पंचायत के खास डहुपानी गांव के जंगल में डेरा जमाये हुए है।

—————

(Udaipur Kiran) / हरि ॐ सुधांशु सुधांशु

Most Popular

To Top