Assam

मृत अवस्था में पाया गया जंगली हाथी

तिनसुकिया (असम), 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । तिनसुकिया जिले के मार्घेरिटा के दो नंबर माकूमपथार इलाके में एक जंगली हाथी मृत अवस्था में पाया गया।

मार्घेरिटा आंचलिक वन विभाग के रेंजर ने बताया कि आज सुबह जिले के मार्घेरिटा के दो नंबर माकूमपथार इलाके में जंगली हाथी की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चिकित्सकों की मदद से हाथी का पोस्टमार्टम कर घटनास्थल के करीब ही दफना दिया।

हालांकि, हाथी की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जंगली हाथी की मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में जंगली हाथी पिछले कई दिनों से खाद्य की तलाश में आकर घरों को नुकसान पहुंचा रहा था।

इससे पहले भी इस इलाके में जंगली हाथी मृत अवस्था में मिला था। स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त किया है है कि जंगली हाथी के उपद्रव से बचने के लिए किसी ने जंगली हाथी को खाने के समान में जहर मिलाकर दिया होगा। जिसकी वजह से जंगली हाथी की मौत हुई है। वन विभाग इस संबंध में एक प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी / अरविन्द राय

Most Popular

To Top