गोलाघाट (असम), 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । काति बिहू के दिन आज राज्य में एक दुखद घटना हुई। गोलाघाट जिले के मरंगी के परजाबस्ती गांव में करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हाथियों का एक बड़ा झुंड रात में क्षेत्र में प्रवेश कर उपद्रव मचा रहा था। इनमें से एक हाथी पास के बांस के पेड़ को तोड़कर खाने लगा। उसी बांस के जरिए हाथी बिजली की तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने मृत हाथी के पोस्टमार्टम की व्यवस्था की। स्थानीय लोग सुबह से ही अगरबत्ती आदि जलाकर मृत हाथी की पूजा कर रहे हैं। हाथियों का झुंड अभी भी पास के एक चाय बागान में रुका हुआ है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश