Haryana

नारनौल के रिहायशी इलाके में घुसा जंगली जानवर, दो युवकों को काटा 

नारनाैल में घुसा बिज्जू

नारनाैल, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के नांगल चौधरी रिहायशी इलाके में जंगल से भटककर जगंली जानवर बिज्जू घुस गया। जो रात भर एक घर में बैठा रहा। युवकों और गोरक्षा दल के सदस्यों ने बड़ी मशक्कत के बाद बिज्जू को पकड़ लिया। इस दौरान बिज्जू ने दो युवकों को काटकर घायल कर दिया।

रविवार को मिली जानकारी के अनुसार जंगली जानवर बिज्जू बीती रात जंगल से भटककर रिहायशी क्षेत्र में घुस गया। परन्तु किसी को दिखाई नहीं दिया। सुबह जब बिज्जू घर से निकला तो लोगों की नजर उस पर पड़ी। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। युवकों ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। आखिरकार बड़ी मसक्कत के बाद गोरक्षा दल के सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद से बिज्जू को पकड़ लिया। इसके बाद जंगली जानवर बिज्जू को वाइल्ड लाइफ टीम कर्मचारियों को सौंप दिया गया। जिसे अब जंगल में छोड़ दिया गया है। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर गोरक्षा दल के सदस्यं गौतम, ईश्वर, नीरज, डॉ दिनेश, अंकित फौजी व उदयसिंह आदि शामिल रहे।

ग्रामीणों ने बताया कि हालांकि यह जानवर भयानक नहीं होता लेकिन इसके रिहायशी इलाके में आने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। इस दौरान बिज्जू ने दो युवकों कुलदीप और प्रदीप को काटकर घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि नांगल चौधरी के नजदीक ही कृष्णावती नदी है। इसमें कई प्रकार के जंगली जानवर रहते हैं। लेकिन अब जंगली जानवर को पकड़ लेने के बाद किसी प्रकार का कोई भय नही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top