Chhattisgarh

वन्य प्राणी भालू ने ग्रामीण पर किया हमला

ghayal gramin

जगदलपुर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम उलनार निवासी ग्रामीण जगबंधु बघेल अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत से तार निकालने के लिए गया हुआ था, इसी दाैरान एक वन्य प्राणी भालू ने आज गुरूवार सुबह उसके ऊपर हमला कर दिया। किसी तरह ग्रामीण जगबंधु बघेल ने भालू से अपनी जान को बचाते हुए घर पहुंचा, जिसे उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया है।

ग्रामीण के परिजनों ने बताया कि उलनार माझिपारा निवासी जगबंधु बघेल पिता चैतू बघेल उम्र 30 वर्ष अपने घर से 3 किमी दूर खेत में लगे तार को निकाल रहा था, इसी दाैरान एक भालू ने आज गुरूवार सुबह उसके ऊपर हमला कर दिया। अचानक से भालू के हमले से ग्रामीण कुछ समझ पाता इससे पहले ही भालू ने ग्रामीण के हाथ को पकड़ लिया। ग्रामीण ने हिम्मत दिखाते हुए भालू से करीब 20 मिनट तक संघर्ष किया जिसके बाद भालू भाग गया।ग्रामीण घायल अवस्था मे अपने घर पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीण को उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top