—ग्रामीणों ने बताया धान के खेत में भेड़िया दिखा, ग्रामीणों ने एकजुट होकर तलाशा
वाराणसी, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बहराइच में भेड़िये के आतंक के बाद अब वाराणसी के ग्रामीण अंचल मिर्जामुराद में इसकी दहशत लोगों में है। मिर्जामुराद के बंशीपुर गांव में सोमवार की रात एक जंगली जानवर के हमले से एक युवक जख्मी हो गया। भेड़िये के आकार के पशु को देख लोग दहशत में हैं। सूचना पर पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ भेड़िये को तलाशा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
बंशीपुर (राजपुर) गांव में कैलाश यादव के घर के बाहर बंधी भैंस पर भेड़िये नुमा जानवर ने अचानक हमला कर दिया। भैंस की आवाज सुनकर पशुपालक नितेश यादव (22) लाठी लेकर दौड़ा तो भेड़िया ने पशुपालक पर हमला बोल दिया। चीख- पुकार सुन कर घर की महिलाएं भी आ गईं। भेड़िया ने उनको भी दौड़ा लिया। महिलाएं गिरते पड़ते घर में भागीं। इस दौरान जंगली जानवर ने दरवाजे पर बंधी दो भैंस व एक पड़िया पर हमला किया। यह देख परिवार की महिलाओं ने शोर मचाते हुए लाठी-डंडा लेकर भेड़िये को दौड़ाया। तब तक पड़ोसी भी लाठी डंडा लेकर दौड़े। यह देख जानवर खेत की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ग्रामीणों के साथ मिलकर भेड़ियों को तलाशती रही। ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर एक धान के खेत में भेड़िये दिखाई दिए थे। भेडियों की दहशत बच्चों और महिलाओं में व्याप्त देख घर के लोग रात में खुद लाठी डंडे से लैस पहरा दे रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी