CRIME

अवैध संबंधों में बाधक बने पति की पत्नी ने प्रेमी से कराई हत्या

अवैध संबंधों में बाधक बने पति की पत्नी ने हवस में अंधे प्रेमी से कराई हत्या

-दुर्घटना का रूप देने को लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंकवाया

-पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी व प्रेमी को किया गिरफ्तार

चित्रकूट,08 जनवरी (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड के चित्रकूट में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी ने अवैध संबंधों में बाधक बने पति को प्रेमी के हाथों मौत के घाट उतार कर वारदात को दुर्घटना का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक कर फेंक दिया था। मामले में पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बुधवार को प्रेस वार्ता कर सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए चित्रकूट के अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि बीती एक जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लावारिस लाश बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के नीचे रेलवे ट्रैक पतौड़ा गांव के पास ट्रेन से कटी हुई हालत में मिली है। रेलवे ट्रैक से कुछ दूर पर काफी खून गिरे होने के साथ साथ पास में पड़े पत्थर में भी खून लगा हुआ था। जिससे प्रतीत होता था कि अज्ञात व्यक्ति के शरीर को घसीटकर रेलवे ट्रैक पर कटने के मकसद से फेंका गया था। सोशल मीडिया के माध्यम से रामरतन निवासी चैसड़ थाना बिसण्डा जनपद बांदा द्वारा अपने पुत्र रामकृष्ण के रूप में शिनाख्त की गई थी। पिता ने विनोद व अपनी बहू सुनैना पर हत्या का अंदेशा जताया था। पिता की तहरीर कर भरतकूप थाना पुलिस द्वारा विनोद व सुनैना के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया । घटना के अनावरण में जुटी एसओजी/सर्विलांस प्रभारी एम.पी. त्रिपाठी एवं थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह ने बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना पर रसिन बांध की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे विनोद व महिला मित्र को बघेला बारी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ में विनोद यादव पुत्र भगवानदीन यादव निवासी उदयपुर नकटा पुरवा हड़हा माफी थाना बदौसा जनपद बांदा और सुनैना ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने तलाशी में अभियुक्तों के पास से 03 अदद मोबाइल फोन ,एक अदद मोटरसाईकिल बिना कागजात के एवं हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी/सर्विलांस के प्रभारी निरीक्षक एम.पी त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा, नितेश समाधिया,आरक्षी आशीष कुमार, रोहित सिंह,ज्ञानेश मिश्रा,गोलू भार्गव, पवन राजपूत एवं थाना भरतकूप की पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह,उ0नि0 राहुल कुमार पाण्डेय, आरक्षी सतीश यादव,रणवीर सिंह,महिला आरक्षी निशा अहिरवार आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top