


अजमेर, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड के पास खाली मैदान से मिली लाश के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। यह हत्या मृतक की पत्नी और उसके विकलांग प्रेमी द्वारा मिलकर की गई थी।
जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बुधवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मृतक मस्तान की हत्या उसकी पत्नी जनता और उसके प्रेमी बशीर खान ने मिलकर की। एसपी के अनुसार, जनता पूर्व में मस्तान को छोड़ बशीर के साथ भाग गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे दस्तयाब कर फिर से घर भिजवा दिया था। मस्तान उनके रिश्ते में रुकावट बन रहा था, इसी वजह से दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई।
हत्या से पहले आरोपी बशीर खान ने मस्तान को रुपये देने का झांसा देकर एक सुनसान स्थान पर बुलाया और वहां शराब पिलाकर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। इसके बाद शव को मैदान में फेंक दिया गया।
नसीराबाद सदर थानाधिकारी अशोक बिशु और उनकी टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे की जांच जारी है, जिसमें इस अपराध से जुड़ी अन्य कड़ियों को खंगाला जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / संतोष
