CRIME

पत्नी ने प्रेमी से संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

पत्नी ने प्रेमी से संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

जयपुर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । मुहाना थाना इलाके में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने के 24 घंटों के भीतर ही ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया। हत्या की साजिश मृतक की पत्नी गोपाली देवी ने अपने प्रेमी दीनदयाल के साथ मिलकर रची थी। पहचान छिपाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया गया था। दोनों भागने की फिराक में थे। उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगत आनन्द ने कि गत 16 मार्च को रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास एक अज्ञात अध जला शव मिला था। पुलिस जांच में मामला हत्या का होना पाया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर शव की पहचान और आरोपियों की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर मृतक की पहचान धन्नालाल सैनी के रूप में हुई। जो हडवाड़े में सब्जी बेचने का काम करता था। पूछताछ में पता चला कि उसकी पत्नी गोपाली देवी पिछले 15 सालों से दीनदयाल नामक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध में थी।

हत्या की साजिश ऐसे रची गई

पुलिस ने बताया कि गत 15 मार्च को धन्नालाल अपनी पत्नी की जानकारी लेने श्याम फैशन नामक दुकान पर पहुंचा। जहां गोपाली देवी और दीनदयाल को साथ देखकर उसे शक हुआ। इसी दौरान दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। दोनों आरोपी धन्नालाल को दुकान के ऊपर ले जाकर लोहे के पाइप से सिर पर वार किया और उसके बाद रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को प्लास्टिक की बोरी में पैक कर मोटरसाइकिल से रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास ले गए और मृतक धन्नालाल की पहचान छिपाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद गोपाली देवी और दीनदयाल घर छोड़कर भागने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।

मामले के खुलासे में एएसआई प्रेमचंद, हेड कांस्टेबल हेमराज, कांस्टेबल दिनेश यादव और दयाराम का अहम योगदान रहा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top