CRIME

लखनऊ में पत्नी ने पति की चाकू मारकर की हत्या 

मृतक की फाइल फाेटाे

लखनऊ, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने आपसी विवाद के चलते चाकू मारकर पति की हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी विकास राय ने शनिवार को बताया कि इंदिरानगर बी ब्लॉक में रहने वाला शावेज (42) प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे। परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार की रात को उनकी पत्नी रजिया से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से आकर पत्नी ने चाकू से शावेज पर हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर पहुंचे घरवालों ने घायल शावेज को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इधर घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम भेजकर पत्नी काे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top