जयपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । कालवाड थाना इलाके में एक्टृ मेरिटल अफेयर के चलते एक पत्नी ने अपने ही पति को जहर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। इस संबंध में मृतक की मां ने अपनी ही बहु पर हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि मां वैष्णों देवी कॉलोनी हाथोज निवासी प्रकाश (27) की हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। उसकी मां ललिता देवी ने बेटे प्रकाश की पत्नी व प्रेमी सहित अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि साल-2017 में बेटे प्रकाश की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी ने भड़काना शुरू कर दिया। परिवार से अलग कर वैद्यजी का चौराहा पर किराए पर मकान लेकर पति के साथ रहने लगी। वहां आस-पास रहने वाले राकेश के साथ घुल मिल गई। बेटा प्रकाश मिलने घर आने पर बताता था कि राकेश का कमरे पर बहुत आना-जाना रहता है। पत्नी को भी बाहर घूमाने के बहाने ले जाता है। विरोध करने पर दोनों उसके साथ मारपीट करते है। जान से मारने की कहकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देते है। सैलेरी भी पत्नी अपने अकाउंट में लेकर राकेश के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है।
आरोप है कि 13 अगस्त को पत्नी के साथ बेटा प्रकाश घर आया था। कहने लगा कि राकेश से पिटवाकर पत्नी घर लेकर आई है। इसे पैसे दे देना नहीं तो वह आज मुझे जान से मार देंगे। स्टील के गिलास में पीने का पानी में जहर मिलाकर उसे जबरन पिला दिया। तबीयत बिगड़ने पर नीचे आकर बोला- कि उसकी पत्नी ने हत्या करने के लिए पानी पिलाने के बहाने उसमें कुछ मिलाकर पिला दिया है। अब मेरा बचना असंभव है। नीचे आते हुए उसकी पत्नी भी किसी को कॉल पर कह रही थी काम हो गया है। बेटे प्रकाश को गंभीर हालत में चिरायु हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टर्स के मणिपाल हॉस्पिटल रेफर करने पर एम्बुलेंस से ले जाते समय बीच रास्ते प्रकाश की मौत हो गई। कालवाड़ थाना पुलिस ने कांवटिया हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कालवाड़ थाने में मृतक की मां ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
—————
(Udaipur Kiran)