Uttar Pradesh

सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

एक्सीडेंट

जालौन, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उरई जालौन मार्ग पर सात मील के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बुधवार को ग्राम उदोतपुरा निवासी सतीश मिश्रा (52 वर्ष) और उनकी पत्नी कस्तूरी (48 वर्ष) मोटरसाइकिल से उरई में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे। इसी दौरान, सात मील के पास माइनर निर्माण के लिए सड़क पर पड़ी बालू के कारण उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला कस्तूरी मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सतीश मिश्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुत्र अजय और विजय अपने पिता के अस्पताल में भर्ती होने और मां की मौत की खबर सुनकर गमगीन हो गए। परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top