CRIME

पति की मौत का ग़म सहन न कर सकी पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बच्चे के साथ मृतका रीना फाइल फोटो

फिरोजाबाद, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर क्षेत्र में पति की मौत का ग़म न सहन कर सकी पत्नी ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। झलकारी नगर में रहने वाले रूपेश बघेल की गुरुवार को बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया था। इधर रूपेश की मौत के बाद उसकी पत्नी रीना का रो-रो कर हाल बेहाल था। वह सदमे में चली गई और उसने खाना पीना छोड़ दिया, जिसको लेकर परिजन काफी परेशान थे। शुक्रवार को परिजन अंत्येष्टि स्थल से रूपेश की अस्थियां लेने गए थे। तभी मौका पाकर रीना ने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक रीना के न दिखने पर परिजनों ने जब कमरे में झांककर देखा तो रीना का शव फंदे पर झूल रहा था। यह देख परिजनों में चीख-पुकार मच गयी। आस पास के लोग भी आ गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। परिजनों ने बताया कि रूपेश लिवर इन्फेक्शन की बीमारी से पीड़ित था। इस कारण उसकी मौत हुई। दोनों की शादी अभी तीन वर्ष पहले हुई थी। उनके डेढ़ वर्ष का बेटा है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी उत्तर का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top