Uttar Pradesh

सड़क हादसों में होमगार्ड समेत दो की मौत, पत्नी और परिजन घायल

बांदा, 24 मई (Udaipur Kiran) । जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक होमगार्ड और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और अन्य परिजन घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहली घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के तमौली ताला के पास हुई। पवई गांव निवासी 55 वर्षीय अनिल पुत्र चुन्ना, जो कि बदौसा के तुर्रा फायर सब स्टेशन में होमगार्ड के पद पर तैनात था, शुक्रवार दोपहर अपनी पत्नी मंन्नू देवी (50) को लेकर मोपेड से इलाज के लिए अतर्रा जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने वहां से अनिल को कानपुर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक अनिल अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों को छोड़ गया है।

दूसरी घटना गिरवां थाना क्षेत्र के मकरी गांव की है। यहां 60 वर्षीय सेमिया पत्नी रामकुमार अपने पुत्र अरविंद और दामाद अवधेश के साथ बाइक से करतल दवा लेने जा रही थीं। करतल रोड पर एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे तीनों सवार घायल हो गए।

सभी घायलों को सीएचसी नरैनी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सेमिया की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रशासन द्वारा दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top