Madhya Pradesh

मन्नत लेकर कुबेरेश्वर धाम पहुंचे पति की गिरने से मौत, पत्नी ने सेवादार पर लगाया धमकी देने का आरोप

मन्नत लेकर कुबेरेश्वर धाम पहुंचे पति की गिरने से मौत

भोपाल, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सीहाेर के कुबेरेश्वर धाम में संतान की मन्नत लेकर पहुंचे दंपत्ति हादसे का शिकार हाे गए। मंदिर परिसर में सेवा कार्य के दाैरान पति नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चाेटें आई। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी। उन्हें भोपाल शिफ्ट किया गया, जहां साेमवार रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पत्नी ने धाम के सेवादाराें पर मदद नहीं करने और धमकी देने का आराेप लगाया है।

दरअसल राजकोट निवासी भगवान सिंह (28) अपनी पत्नी रंजू देवी के साथ कुबेरेश्वर धाम पहुंचे थे। विवाह को 9 साल हो चुके थे, लेकिन संतान सुख न होने के कारण दोनों यहां मन्नत मांगने आए थे। सोशल मीडिया पर कुबेरेश्वर धाम और प्रदीप मिश्रा की कथाओं से प्रभावित होकर उन्होंने पहली बार इस धाम की यात्रा की थी। रंजू देवी ने बताया कि वे 16 अप्रैल की सुबह 7 बजे कुबेरेश्वर धाम पहुंचे थे। वहां दर्शन करने के बाद कथा पंडाल में बैठ गए। कुछ देर बाद एक महिला ने सेवा कार्य करने को कहा, दोनों तैयार हो गए। वे बर्तन धोने और पोछा लगाने लगे। इसी दौरान एक सेवादार ने भगवान सिंह को ऊपर आलू का बोरा ले जाने को कहा और फिर दूसरे ने पोछा लगाने भेजा। कुछ देर बाद शोर हुआ कि कोई गिर गया है। रंजू देवी भागकर पहुंचीं तो देखा कि उनके पति एक गड्ढे में पड़े हैं। दो सेवादार उन्हें ऊपर काम के लिए ले गए थे। जहां से गिरकर उन्हें गंभीर चोटें आईं। रंजू देवी ने आरोप लगाया कि पहले सेवादारों ने अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा- छोड़ दो, रहने दो। पत्नी के बार-बार गिड़गिड़ाने पर उन्हें एम्बुलेंस से सीहोर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर पर टांके लगाए गए। वहां भी सेवादारों ने मदद नहीं की। रंजू देवी ने कहा कि एक सेवादार ने यहां तक कह दिया, तुम जहां चाहो वहां ले जाओ, ज्यादा बोली तो तुझे भी मार देंगे।

रंजू देवी घायल पति को लेकर भोपाल पहुंचीं, जहां रिश्तेदारों की मदद से एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान साेमवार की रात उनकी मौत हो गई। मंगलवार काे हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

इस पूरे मामले पर मंडी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि अभी हमारे पास पीएम रिपोर्ट नहीं आई है, जानकारी नहीं मिली है, इस मामले में मर्ग डायरी आएगी। उसके बाद कुछ बोल सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top