CRIME

पति की हत्यारोपी पत्नी को दबोचकर भेजा गया जेल

फोटो-17 एचएएम-1  पति की हत्यारोपी पत्नी को दबोचकर भेजा गया जेल

रोजाना की मारपीट से आजिज गुस्से में गले में चलाया ग्लेंडर मौत के बाद बच्चों संग भागी थी जयपुर

हमीरपुर,17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरुवार को सुमेरपुर कस्बे के ऊंछा थोक के अब्दुल गफ्फार के मकान से बरामद हुई सड़ी गली लाश की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी को आलाकत्ल के साथ बरामद करके न्यायालय भेजा गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने गत 14 अक्टूबर को बंद मकान का ताला तोड़कर महोबा जनपद के बरात पहाड़ी गांव निवासी बाबू विश्वकर्मा 40 वर्ष का सड़ा गला शव बरामद किया था। मृतक के बहनोई राजू विश्वकर्मा निवासी इंगोहटा ने मृतक की पत्नी सोनम विश्वकर्मा पर हत्या करके भाग जाने का मुकदमा कायम कराया था। पुलिस ने सोनम उर्फ धमन्त्री को आलाकत्ल के साथ कस्बे के स्टेशन मार्ग में रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के समीप से गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

सोनम ने बताया कि पति नशे का आदी था और शराब पीकर आए दिन बुरी तरह से पीटता था। गत 3 अक्टूबर को उसने सुबह से शराब पीकर उसे जमकर पीटा था। इसके बाद वह घर से चला गया था। शाम को शराब के नशे में चूर होकर घर आते ही उसने फिर से मारा पीटा और आग लगाकर मारने की कोशिश की। लेकिन नशा अधिक होने के कारण वह कमरे के फर्श पर गिरकर बेहोश हो गया। पति की प्रताड़ना से आजिज होकर गुस्से में उसने ग्लेंडर (पत्थर काटने की मशीन) से गला रेत दिया और घर पर ताला लगाकर बच्चों के साथ फरार हो गयी। घटना के बाद वह सीधे महोबा पहुंची और रात स्टेशन पर गुजारी। सुबह उदयपुर इंटरसिटी से वह जयपुर चली गई। वहां से वापस आने के बाद पुलिस ने उसे स्टेशन मार्ग पर दबोच लिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि हत्यारोपी बिहार प्रांत के गया जनपद के थाना डोभी के पीपरघट की निवासी है।

बच्चों को पालेगी मृतक की बड़ी बहन

सोनम के जेल जाने के बाद मृतक बाबू विश्वकर्मा के दोनों बच्चों का लालन पालन कानपुर निवासी मृतक की बड़ी बहन करेगी। सोनम के जेल जाने से पूर्व वह पुलिस के पास पहुंची और भाई के दोनों बच्चों को अपने पास रखकर लालन पालन की इच्छा जाहिर की। पुलिस ने हत्यारोपी सोनम की सहमति लेकर दोनों बच्चों को मृतक की बड़ी बहन रूबी विश्वकर्मा के सुपुर्द किया है।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि हत्यारोपी की सहमति पर मृतक की बहन को दोनों बच्चों की सुपुर्दगी दी गई है। उसने बच्चों को पढ़ाने लिखाने का आश्वासन दिया है। अब मृतक की बेटी काम्या(4) तथा बेटा सूर्यांश(2) बुआ की छत्रछाया में रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top