Chhattisgarh

कोरबा में विधवा महिला की हत्या, प्रेमी ने कुल्हाड़ी से मारा

कोरबा में विधवा महिला की हत्या: प्रेमी ने कुल्हाड़ी से मारा, 2 साल पहले हुई थी पति की मौत
कोरबा में विधवा महिला की हत्या: प्रेमी ने कुल्हाड़ी से मारा, 2 साल पहले हुई थी पति की मौत

कोरबा, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के रजगामार चौकी अंतर्गत एक प्रेमी ने विधवा महिला की हत्या कर दी। ओमपुर स्थित एसईसीएल के विभागीय कॉलोनी में रहने वाली सीमा पटेल (42) को उसके ही प्रेमी ने बुधवार रात कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुल‍िस ने आज गुरुवार को शव का पाेस्‍टमार्टम उपरांत पर‍िजनों को सौप द‍िया है।

पति की मौत के बाद सीमा का प्रेम प्रसंग दो साल से आरोपि‍त गुमा उरांव (29) के साथ चल रहा था। खाना खाने के बाद दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और गुमा ने उसकी हत्या कर दी। महिला एसईसीएल कॉलोनी के मकान नंबर एम-763 में रहती थी और आरोपि‍त गुमा प्रगति नगर का रहने वाला था। पति की मृत्यु के बाद से गुमा का सीमा के घर पर आना-जाना था और दोनों के बीच अवैध संबंध थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीमा के पति की मौत दो साल पहले किसी बीमारी से हुई थी। उसका पति प्राइवेट जॉब करता था। दोनों ने एसईसीएल कॉलोनी के मकान में कब्जा जमा रखा था। पति की मौत के बाद भी महिला अपने बच्चों के साथ उसी घर में रहती थी।

घटना के बाद अस्पताल लेकर गए बच्चे सीमा पटेल के दो बच्चे 18 साल की बेटी और 16 साल का लड़का है। उनके बच्चों को भी अपनी मां के अवैध संबंध के बारे में पता था। घटना की रात तीनों अलग-अलग कमरे में सोए हुए थे। बेटी को जानकारी थी कि गुमा उरांव घर आया हुआ है। बेटी को एहसास हुआ तो रात ढाई बजे मां के कमरे में गई, जहां वह खून से लतपथ हालत में पड़ी मिली। दोनों बच्चे उसे हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

सीएसईपी भूषण एक्का ने बताया कि वारदात के बाद आरोपि‍त फरार हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top