जालौन, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नदीगांव थाना अंतर्गत ग्राम रूपपुरा में रहने वाली अनुसूचित जाति की विधवा महिला ने गांव के ही व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महिला का कहना है कि उसके पति की मृत्यु के बाद उसका प्रेम प्रसंग गांव के ही सामान्य जाति के एक व्यक्ति से हो गया था। उसने कहा था कि वह उससे शादी करेगा और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से इंकार कर दिया। अब वह उसे डरा धमका रहा है।
महिला ने इस मामले की शिकायत एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ अर्चना सिंह से की है। एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि यह मामला दो वर्ष पुराना है। कई बार महिला की शिकायत पर जांच की गई। दोनों का आपस में समझौता भी हो चुका है। फिलहाल महिला ने पुनः शिकायत की है तो इसे गंभीरता से लेकर जांच की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा