


बलरामपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के लहसुनपाट में आज शुक्रवार को तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। शंकरगढ़ अंतर्गत लहसुनपाट इलाके में सुबह तेज बारिश के साथ करीब आधे घंटे से अधिक समय तक जमकर ओले गिरे। जिसके कारण पूरा इलाका बर्फ की चादर से ढक गया है। यहां का नजारा शिमला की तरह दिख रहा है। इससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। खेत में लगाए गए गेहूं और मक्के की फसल नष्ट हो गई है।
जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई है, वहां आम, महुआ के साथ सब्जी की फसलों को भी नुकसान हुआ है। यह मौसम महुआ का है। पूरे संभाग में जमकर महुआ गिर रहा है। ओला गिरने से महुआ की फसल को भारी नुकसान का अनुमान है।
वहीं आम के बौर में अंबियां लगी हुई हैं। बारिश से आम एवं गेंहूं की फसल को फायदा होगा, लेकिन ओले गिरे तो आम के साथ महुआ और सब्जी की फसल को भारी नुकसान का अंदेशा बना हुआ है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी की है। प्रदेश से होकर गुजर रही टर्फ लाइन (द्रोणिका) और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण समुद्र से नमी आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज जिले में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
