जम्मू,, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू के ज्यूल चौक में हुए गोलीकांड को लेकर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है और पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। इस गोलीकांड में 37 वर्शीय व्यक्ति सुमित जंडियाल उर्फ गटारू पुत्र ओम प्रकाष निवासी विजयपुर की मौत हो गई है। हमलावरों ने काफी करीब से उस पर करीब चार से पांच राउंड फायर किये। जबकि यह घटना भीड़भाड़ वाले ज्यूल चौक के पास पेश आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों की संख्या करीब चार बताई जा रही है। जबकि पुलिस का कहना है कि यह पुरानी रंजिष के चलते हत्या की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वो इसकी पूरी जांच के बाद ही साफ कर पाएंगे कि आखिर यह हत्या क्यों की गई लेकिन प्रथम दृष्टि से तो यह पुरानी रंजिश का ही मामला लगता है। जबकि जिन्होंने भी गोली चलाई है उन्होंने पूरी तरह से गटारू की रेकी की और फिर मौका देख उस पर फायर किए। हालांकि पुलिस अब हमलावरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से करने का प्रयास कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता