Jammu & Kashmir

आखिर क्यों लगे लखनपुर में डीसी कठुआ जिंदाबाद के नारे

Why were slogans of DC Kathua Zindabad raised in Lakhanpur?

कठुआ 18 मार्च (Udaipur Kiran) । डीसी कठुआ राकेश मिन्हास ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर का दौरा कर रेडी फड़ी वालों को हटाए जाने वाले भ्रम को दूर किया। इसी बीच डीसी ने लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की भी अपील की। साथ ही एमसी लखनपुर को मुख्य अड्डे पर एक नए आधुनिक पैसेंजर शेड बनाने के भी निर्देश दिए।

मंगलवार को लखनपुर के मुख्य अड्डे पर पहुंचे डीसी कठुआ राकेश मिन्हास ने रेडी फड़ी वालों को कहा कि जो कोई भी लखनपुर में रेडी फड़ी वालों को हटाने की अफवाहें फैला रहा है, ऐसा कुछ नहीं है, सिर्फ बीच में बने दो डिवाइडरों को हटाया जाएगा ताकि रोड खुला हो जाए। इसी बीच उन्होंने रेडी फड़ी और दुकानदारों को अपील की कि लखनपुर प्रदेश का प्रवेश द्वार है और यहां पर प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, जिससे गंदगी फैले। इसी बीच उन्होंने दुकानदारों को अपील की कि इस अभियान को अभी से शुरू करें और जिन दुकानदारों के पास प्लास्टिक के लिफाफे हैं, सभी एमसी लखनपुर को सौंपे। डीसी कठुआ के आह्वान पर लखनपुर के दुकानदारों और रेहडी-फड़ी वालों ने तुरंत दुकान में रखे पूरे पॉलिथीन को डीसी कठुआ के आगे रख दिया। वहीं डीसी कठुआ ने लखनपुर अड्डे का निरीक्षण भी किया और आने वाले दिनों में लखनपुर और भी बेहतर बनाने का आश्वासन दिया ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को एक अच्छा संदेश जाए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात को नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा लखनपुर के मुख्य अड्डे पर बने डिवाइडर को हटाने का काम शुरू किया गया था। जिसकी वजह से रेडी फड़ी और दुकानदारों को बीच भ्रम फैल गया कि शायद उनकी रेहड़ी फड़ी को भी हटाया जाएगा। इसके बाद मामला डीसी कठुआ के संज्ञान में आया और उन्होंने लखनपुर का दौरा कर लोगों के इस भ्रम को दूर किया कि उनकी रेहड़ी फड़ी को नहीं हटाया जाएगा, सिर्फ सड़क के बीचों बीच बने दो डिवाइडर, जिसकी वजह से रोजाना जाम की स्थिति पैदा होती थी, सिर्फ उन्हें हटाया जाएगा। इसके बाद लखनपुर के स्थानीय लोगों ने डीसी कठुआ जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top