Uttar Pradesh

जीएसटी देने के बावजूद पान मसाला फैक्ट्रियों की निगरानी क्यों: सपा नगर अध्यक्ष 

सपा नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की फाइल फोटो

कानपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । पान मसाला फैक्ट्रियों की निगरानी से परेशान होकर फैक्ट्री मालिक पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। ऑनलाइन जीएसटी देने के बाद भी इस तरह का फरमान काफी परेशान करने वाला है। उनके इस निर्णय से शहर के दो लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार हो जाएंगे। जिससे कर्मचारियों उनके परिवार की जिम्मेदारियों का पहाड़ टूट पड़ेगा। इस गंभीर मुद्दे पर गुरूवार काे चर्चा करते हुए सपा नगर अध्यक्ष हाजी फ़ज़ल महमूद ने चिंता जाहिर की।

समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पीडीए की युवा टीम व समाजवादी व्यापार सभा के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों तथा महानगर की 110 वार्डों के व्यापारी प्रतिनिधि एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में नवीन मार्केट स्थित सपा मुख्यालय में बैठक की गई। इसका संचालन महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया। नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि पान मसाला फैक्ट्रियों की निगरानी से फैक्ट्रियां अन्य प्रातों के शहरों में पलायन कर रही है। सरकार को पान मसाला की फैक्ट्रियां जीएसटी टैक्स अदा करती है और समय-समय पर अपने अभिलेख से संतुष्ट करती है। उसके बावजूद सचल दल की तैनाती अलोकतांत्रिक व्यवस्था को संकेत के लक्षण पैदा किए गए हैं। समाजवादी व्यापार सभा के नगर अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल ने अपने कहा कि किराना मार्केट में इलायची सुपारी आदि का उठान न होने के कारण व्यापारी परेशान है। दूसरी ओर पान मसाला उद्योगों की निगरानी से उत्पादन घट गया है और फैक्ट्रियां बंद हो रही है। मसाला उपभोक्ता को दुगने भाव में खरीदना पड़ रहा है।

सपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने कहा कि पान मसाला उद्योगों की निगरानी बंद करके उनके उत्पादन में छूट दी जाए क्योंकि जीएसटी देने के बाद अन्याय नहीं करना चाहिए क्योंकि दो लाख परिवारों के पालन इस उद्योग पर निर्भर है। सरकार बेरोजगारी की समस्या हल नहीं कर पा रही है और दूसरी ओर मसाला फैक्ट्रियों पर अन्याय की लाठी चलाकर श्रमिकों की रोटी रोजी छीन रही है, सपा इस सरकार के कृत की कटु निंदा करती है।

बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, प्रदेश सचिव केके शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, नंदलाल जयसवाल, हाजी अयूब आलम, राजेंद्र जयसवाल, संतोष पांडेय, राजू पहलवान अंसारी, राजेंद्र सोनकर, इशरत इराकी, सौरभ सिंह, संजय निषाद आदि लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top