RAJASTHAN

मेरा सवाल क्याें स्थगित कर दिया, कितने दिन बचाओगेः डोटासरा

राजस्थान में समान नागरिकता संहिता बिल लाने पर विचार

जयपुर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा में गुरुवार काे प्रश्नकाल के दौरान सवालाें के स्थगित किए जाने पर पक्ष प्रतिपक्ष के बीच नाेकझाेंक हाे गई। विधानसभा अध्यक्ष के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हाे गया।

गुरुवार काे 16वें वित्त आयोग के प्रतिनिधिमंडल के जयपुर प्रवास के कारण वित्त विभाग से जुड़े तीन सवालाें काे स्थगित कर दिया गया। इस पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस सदस्य गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वित्त से जुडे़ सवाल ताे ठीक हैं लेकिन मेरा स्वास्थ्य से जुड़ा सवाल क्यों स्थगित कर दिया, कितने दिन बचाओगे। जवाब क्यों नहीं देती सरकार। डोटासरा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप सवाल स्थगित कीजिए कोई दिक्कत नहीं लेकिन सरकार लिखकर दे दे कि वो जवाब देने में सक्षम नहीं है। स्पीकर ने कहा कि ऐसा नहीं है। डोटासरा पर पलटवार करते हुए सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि ये केवल सुर्खियों में रहने के लिए बेवजह आरोप लगा रहे हैं, ये इनकी आदत है। डाेटासरा ने निजी अस्पतालाें में आरजीएचएस याेजना काे लेकर सवाल पूछा था, जाे स्थगित कर दिया गया।

इससे पूर्व पुरानी पेंशन से जुड़े कांग्रेस सदस्य हरिमोहन शर्मा के सवाल से ठीक पहले स्पीकर वासुदेव देवनानी ने प्रश्नकाल के बीच में ही वित्त विभाग से जुड़े सवालों को स्थगित करने की सूचना दी। स्पीकर ने कहा कि साेलहवें वित्त आयोग की टीम राज्य के दौरे पर है। सरकार की ओर से कार्ययाेजना पेश की जानी है। मंत्री से लेकर अधिकारी तक पूरे वित्त विभाग की टीम व्यस्त है। इसलिए इस विभाग से जुड़े तीनों सवालों को स्थगित कर दिया है। इस पर हरिमोहन शर्मा ने कहा कि आपका निर्णय स्वीकार है लेकिन राज्यमंत्री मंजू बाघमार अच्छा जवाब देती हैं। अगर वित्त मंत्री व्यस्त हैं तो बाघमार से जवाब दिलवा देते। फिर भी आपने स्थगित कर दिया तो कोई बात नहीं लेकिन आप यह निर्देश दे दीजिए कि इस सत्र में जवाब आ जाए।

(Udaipur Kiran) / संदीप / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top