RAJASTHAN

चुनाव में किसकी बैंड बजी और किसका गमछा हिला सबने देखा : पटेल

jodhpur

संसदीय कार्य मंत्री ने किया जूली के बयान का पलटवार

जोधपुर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोगों की आदत होती है बैंड बजाने और गमछा हिलाने की, लेकिन अब सबके सामने स्पष्ट है कि ईंट से ईंट किसकी बजी। उन्होंने राजस्थान, उपचुनावों और अन्य राज्यों के चुनावी परिणामों का हवाला देते हुए कहा कि किसकी बैंड बजी और किसका गमछा हिला, यह सबके सामने है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में हुए नगर निकाय और पंचायत राज चुनावों के नतीजे भी सबको दिख रहे हैं। यह बात उन्होंने सोमवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान मीडिया से बात करते हुए कही।

गौरतलब है कि एक दिन पहले जयपुर में कांग्रेस कार्यकारिणी की मीटिंग पर नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने कहा था कि यह मीटिंग भाजपा की बैंड बजाने के लिए बुलाई गई है। इस बयान पर पटेल ने नेता प्रतिपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि सभी को प्रेमभाव से मिलकर देश और प्रदेश के विकास की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शब्दों के चयन में सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि यह प्रदेश की संस्कृति नहीं है कि मुख्यमंत्री अपने ही उपमुख्यमंत्री या प्रदेश अध्यक्ष के लिए अनुचित भाषा का प्रयोग करें। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि पांच साल तक होटलों में रहने और कुर्सी की खींचतान के बावजूद कोई नेता अपने धरातल को नहीं पहचान सका, तो यह उनकी समस्या है। सरकार का एकमात्र ध्येय आमजन और राजस्थान का विकास है, जिससे प्रदेश समृद्ध और विकसित बन सके।

2047 तक विकसित और समृद्ध रा’य बनाने के लक्ष्य

उन्होंने राजस्थान सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लगातार दो बार ऐतिहासिक बजट दिया है, जिसका परिणाम है कि प्रदेश के ग्रामवासी बड़ी संख्या में आकर आभार व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ऐतिहासिक कार्य कर रही है और राज्य की सांस्कृतिक परंपराओं का भी सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि मुख्यमंत्री का नेतृत्व राजस्थान को 2047 तक विकसित और समृद्ध राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करेगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top