Assam

खारुपेटिया में लगी भयावह आग में थोक विक्रेता का गोदाम जलकर राख

दरंग (असम), 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । दरंग जिले के दलगांव विधानसभा क्षेत्र के खारुपेटिया में बीती रात लगी भयावह आग की घटना से इलाके में अफरा-तफरी फैल गयी। फतेह चंद हिरावत के कार्यालय और गोदाम में आग लगने से लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान जताया गया है।

गोदाम में बिस्कुट, चिप्स, मोबाइल फोन और अन्य सामग्रियां रखी हुई थीं। फतेह चंद हिरावत बिस्कुट, चिप्स और मोबाइल फोन के थोक विक्रेता थे। अग्निशमन वाहन की लंबी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top