
फतेहपुर,11 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में मंगलवार को भ्रमण में आये योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डाॅ संजय निषाद ने होली पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिन लोगों को होली से दिक्कत है वह देश छोड़कर कहीं और चले जाएं।
उन्होंने कहा कि होली आपसी समरसता और भाईचारे का पर्व होता है, इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए और अगर किसी को समस्या है तो वह इस देश को छोड़कर बाहर जा सकता है। उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह सभी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ चुके हैं। एक बार लड़े थे तो हाफ हुए थे अबकी बार लड़ेंगे तो पूरी तरीके से साफ हो जाएंगे।
पत्रकार सुरक्षा की भी पुरजोर पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा मिलनी चाहिए, साथ ही पत्रकारों से जुड़े हुए मामलों में तत्काल कार्रवाई भी होनी चाहिए।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
