पश्चिम चम्पारण(बगहा),26दिसम्बर (Udaipur Kiran) । वाल्मीकि नगर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डब्ल्यूएचओ के माध्यम से गुरुवार को स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों, ग्रामीण चिकित्सकों के बीच पोलियों एवं खसरा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बगहा 2 ब्लॉक के डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर रजनीश कुमार ने बताया कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा पोलियों और खसरा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों और डाक्टरों को कार्यशाला के माध्यम से क्षेत्र में बच्चों पर ध्यान देने और पोलियो और खसरा के मरीजों की पहचान के बाबत जानकारी दी गई है।ताकि क्षेत्र में पोलियों या खसरा के लक्षण का कोई मरीज दिखे तो जल्द ही उसका उपचार किया जा सके।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बच्चों में एकाएक लुंज-पुंज लकवा,खसरा, रुबेला, गलघोंटू,काली खांसी नवजात टेटनस होने पर रिपोर्ट करने हेतु अगाह किया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र के डा विकास कुमार, जीएनएम आरती कुमारी,स्वास्थ्य कर्मी मनीष कुमार उर्फ बंटी सिंह,स्थानीय चिकित्सक राधेश्याम महतो, रामनारायण यादव, रजनीश राय,मनोज कुमार,एम के हालदार, सिंघासन काजी,पूर्व मुखिया अनिल सिंह सहित कई चिकित्सक और ग्रामीण मौंजूद रहें।——–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी