अनंतनाग, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । पर्यटन विभाग जहां कश्मीर घाटी के स्वास्थ्य वर्धक स्थलों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है, वहीं अनंतनाग जिले में कई ऐसे स्वास्थ्य वर्धक स्थल हैं जो विनाश के कगार पर हैं और संबंधित विभाग इन स्वास्थ्य वर्धक स्थलों पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा है। दूरू अनंतनाग का शेलिनाग मीरा मैदान इतनी जर्जर हालत में पहुंच चुका है और वेरीनाग विकास प्राधिकरण ने शेलिनाग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिसके कारण यह खूबसूरत झरना दिन-प्रतिदिन खतम होने के कगार पर पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों ने उपराज्यपाल प्रशासन से शेलिनाग झरने की ओर ध्यान देने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि अगर शेलिनाग में कोई विवाद है तो मामले को तुरंत सुलझाया जाना चाहिए ताकि संबंधित विभाग शेलिनाग को आकर्षक बनाने के लिए कदम उठाए।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह