HEADLINES

मुरादाबाद में कार्य करने पर मुझे बार का पूर्ण सहयोग लगातार मिला : जिला जज

मुरादाबाद के जिला जज डा. अजय कुमार का ट्रांस्फर हाेने पर आयाेजित विदाई समाराेह में  जिला जज काे स्मित चिन्ह देते बार के अध्यक्ष व महासचिव

मुरादाबाद, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के तत्वावधान में गुरुवार को बार सभागार में जिला जज डाॅ. अजय कुमार द्वितीय का विदाई समारोह आयेजन किया गया। इस दौरान बार के पदाधिकारियों ने जिला जज को प्रतीक चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर विदाई दी। मुरादाबाद के जिला जज डाॅ. अजय कुमार का ट्रांस्फर मुजफ्फरनगर में जिला जज के पद पर हो गया है।

जिला जज डाॅ. अजय कुमार ने कहा कि उन्हें मुरादाबाद में कार्य करने में बार का पूर्ण सहयोग लगातार मिला। इस मौके पर दि बार एसोसिएषन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा बबली व महासचिव अभिषेक भटनागर ने जिला जज की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला जज महोदय का सहयोग सदैव याद रहेगा। अन्य वक्ताओं ने कहा कि जनपद न्यायाधीश का मुरादाबाद में 3 वर्षीय कार्यकाल स्मरणीय रहा। बार और बेंच के बीच रिश्ते मजबूत रहे हैं आगे भी ऐसा ही रहेगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top