Madhya Pradesh

भतीजे को बचाने के चलते ताऊ को भी लगा करंट, दोनों की मौत

इन्दरगढ, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । खेत पर लगे ट्यूवैल की डोरी जोड़ते वक्त भतीजे को करंट से बचाने के दौरान ताऊ भी करंट की चपेट में आने से दोनों की घटना स्थल पर मौत हो जाने का मामला प्रकाश मेंआया है। मामला थाना थरेट स्थित म्रतक के खेत पर मंगलवार सुबह साढे दस बजे का बताया हैं।

सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम उपराँत शव परिजनों को सौंप दिये। घटना के चलते थरेट सहित अंचल में शोक व्याप्त है।

थरेट पुलिस से मिली जानकारी मैं वताया कि हिमांशु पुत्र रमेश (22) अपने खेत पर लगे ट्यूवैल की डोरी जोड रहा था, जिसे करंट लग गया समीप पंहुचे ताऊ प्रहलाद पुत्र गोविन्दास (55) ने भतीजे को बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गये ओर घटना स्थल पर दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिकत्सकीय परीक्षण उपराँत शव परिजनों को सौंप मामला जांच में लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top