सिराेही, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित शिवगंज थाना क्षेत्र के खंदरा कट के पास जोधपुर से सांवरिया सेठ दर्शन करने के लिए कार में सवार होकर जा रहे श्रद्धालुओं की कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले शिवगंज अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से रेफर करने पर जोधपुर ले जाया गया।
परिजन नृसिंह भार्गव ने बताया कि कार सवार सभी पांच लोग जोधपुर के मथानिया थाना क्षेत्र स्थित तिंवरी के रहने वाले हैं। शनिवार रात चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुए थे। क्रेटा कार सवार पांचों लोग आपस में दोस्त हैं। गांव से निकलने के बाद पाली-और सिरोही बॉर्डर पर हादसा हो गया। शिवगंज (सिरोही) से आगे निकलने के बाद पोसालिया में अचानक पशु के आने से कार अनकंट्रोल होकर पलट गई। हादसे में प्रोपर्टी कारोबारी सुरेंद्र सिंह (40) पुत्र भोम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंचे हाईवे एंबुलेंस ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। मेडिकल करोबारी देवेंद्र गोयल (40) पुत्र अनोपचन्द, होटल व्यवसायी सुरेंद्र माली (36) पुत्र सत्यनारायण, किराना व्यवसायी मुकेश (38) पुत्र दाऊलाल, किराना व्यवसायी राकेश (40) पुत्र भैंरूलाल को पालनपुर (गुजरात) के वेदांता हॉस्पिटल में पहुंचाया। जहां उनका इलाज गंभीर हालत में जारी है।
हादसे की सूचना पर शिवगंज थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश चौधरी दल सहित घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना कर घायलों को सरकारी अस्पताल रवाना करने के साथ ही परिजनों को सूचना दी, पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन हटवाया इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। हादसे की जानकारी सुबह करीब चार बजे परिजनों को दी गई। सूचना के बाद परिजन हॉस्पिटल में पहुंच चुके हैं। वहीं शिवगंज (सिरोही) पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सुरेंद्र तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। पिता भोम सिंह डिस्कॉम से रिटायर है। करीब 15 साल पहले तिंवरी के पास बिंजवाड़िया में शादी हुई थी।
(Udaipur Kiran) / रोहित