जोधपुर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज प्रदेश सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। प्रदेश में सरकार का इकबाल कहां बचा है। शर्मा पहली बार सीएम बनें है, तो उन्हें अच्छी तरह से सरकार चलानी चाहिए। सरकार तो विपक्ष की बात सुनने को तैयार ही नहीं है। वे आज जोधुपर प्रवास पर पहुंचे और एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए थे। बाद में ठेकेदार केशुसिंह गहलोत के निधन पर पुष्पांजलि में चले गए।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कोई फैसले नहीं ले पा रही है। हर बार पिछली सरकार पर दोषारोपण कर रही है। अगले महिने सरकार को एक साल होने को है, एक साल में इस सरकार ने क्या फैसले लिए है जनता सवाल पूछेगी। उन्होंने कल एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने के सवाल पर कहा कि यह स्थिति अच्छी नहीं है। आज सरकार का इकबाल कहां है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए की जनता का भला हो, विपक्ष की बात को सुनें। यही डेमोक्रेसी है। मगर भाजपा वाले विपक्ष की बात सुनने का तैयार ही नहीं है। जोधपुर शहर में हुए अनिता चौधरी हत्याकाण्ड पर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। पूरे प्रदेश में यही हालात है। उन्होंने कहा कि सीएम पहली बार पर्ची से बने है तो उन्हें चाहिए कि वे जनता का भला करें और अच्छी सरकार देवें। राजनाथ सिंह ने जब वसुंधराजी के पर्ची दिखाई फिर बाद में उन्होंने वसुंधराजी को देखा तक नहीं।
गहलोत ने कहा कि सरकार विपक्ष को भी साथ लेकर चलें और अच्छी सरकार देने चाहिए। कई जिलों एवं नगर पािलकाओं को खत्म करने की बात पर उन्होंने कहा कि सरकार फैसले नहीं ले पा रही है। उनकी बनाई योजनाओं को बंद करने का काम कर रही है। क्या-क्या योजनाएं बंद की गई है, वे जल्द की इस बारे में फीडबैक लेकर विचार विमर्श करेंगे और जल्द ही जनता के सामने लाएंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश