डूंगरपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के आसपुर ब्लाक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिछा के एक शिक्षक द्वारा स्कूल की छात्रा को अश्लील मेसेज भेजने का मामला सामने आया है। इधर, परिजनों की शिकायत के बाद भी विभागीय कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल की छुट्टी करवा दी आैर स्कूल पर तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया। इधर, आसपुर एसडीएम के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपित शिक्षक को पदस्थापन की प्रतीक्षा में कर दिया है।
रिछा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिछा में संस्कृत विषय का शिक्षक जितेन्द्र मीणा आये दिन शराब पीकर स्कूल में आता है आैर छात्राओं से छेड़छाड़ करता है। दो दिन पहले शिक्षक जितेन्द्र मीणा ने एक छात्रा को सोशल मीडिया पर अश्लील मेसेज भी भेजे, जिसकी शिकायत परिजनों ने संस्था प्रधान से की थी। संस्था प्रधान ने मामले की सूचना शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी थी लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आक्रोशित परिजन व ग्रामीण मंगलवार को स्कूल पहुंचे और स्कूल की छुट्टी करवा दी तथा स्कूल पर ताला जड़ दिया।
इधर, स्कूल पर तालाबंदी की सुचना पर आसपुर एसडीएम व साबला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की। ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ कानूनी व विभागीय कार्यवाही के बाद तालाबंदी खोलने की बात कही। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक जितेन्द्र मीणा को एपीओ कर दिया है। वही, परिजनों की ओर से साबला थाना पुलिस को रिपोर्ट भी दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / संतोष व्यास / संदीप