महोबा, 29 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । घर से भागे प्रेमी जोड़े के वापस लौटने पर रविवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे। इस दौरान प्रेमी ने जहरीला पदार्थ का सेवन किया था। जब इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई तो उसके हाथ-पांव फूल गये। आनन-फानन में अचेतावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहांहालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के रेफर कर दिया है। प्रेमी के भाई ने प्रेमिका के पिता पर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है।
श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला युवक प्रेम प्रसंग के कारण अक्टूबर माह में एक नाबालिक किशोरी को भगा ले गया था। प्रेमिका के पिता ने बताया कि गायब बेटी से फोन पर संपर्क होने पर बेटी को उसके प्रेमी के साथ विवाह करने का आश्वासन देकर वापस घर बुलाया था। रविवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रेमी-प्रेमिका श्रीनगर थाना पहुंचे। इस दौरान युवक ने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खाया है। यह खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। वहीं, प्रेमी के बड़े भाई ने प्रेमिका के पिता पर भाई को जहर खिलाने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी