Jharkhand

प्रेमी ने ठुकराया, तो प्रेमिका ने खुद को लगा ली आग

घटनास्थल की जांच करते एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद
पूछताछ करते अधिकारी

रामगढ़, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर में प्रेमी से ठुकराई हुई प्रेमिका ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। उसने अपने शरीर में आग लगा ली और बुरी तरह झुलस गई। यह घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के महतो टोला में शुक्रवार को घटी। पीड़िता पायल कुमारी (23 ) को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है। पायल अभी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

पायल अपने तथाकथित पति सुमित कुमार को पाने के लिए लगातार महिला थाना का चक्कर लगा रही थी। पायल ने पुलिस को जो कहानी बताई थी वह भी बड़ी अजीबो-गरीब थी। उसने पुलिस को यह बताया था कि वेस्ट बोकारो, घाटो निवासी सुमित कुमार ने उसके साथ एक साल पहले माया टुंगरी मंदिर में झूठी शादी रचाई। इसके बाद वह उसे लेकर दिल्ली और जमशेदपुर गया। जहां उसने उसका यौन शोषण किया। इस दौरान वह सुमित के साथ ही थी। 16 मार्च 2025 को पायल रांची रोड महतो टोला में अपने भाई सूरज के घर पर पति सुमित के साथ मौजूद थी। इसी दौरान सुमित का बड़ा भाई आलोक सिंह उसके घर पहुंचा और सुमित को अपने साथ लेकर चला गया। इसके बाद से वह लगातार सुमित को पाने के लिए पुलिस से गुहार लगा रही थी।

इस प्रकरण को महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर देख रही थी। उन्हाेंने बताया कि सुमित और पायल के बीच कई बार बैठक कराई गई। काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों ने कई बिंदुओं पर अपनी सहमति भी दी थी। लेकिन सुमित सहमति जाहिर करने के बाद भी वादा पूरा नहीं कर रहा था। महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर ने बताया कि 16 मार्च को जब आवेदन मिला था, तब से लगातार कई बार प्रयास किया गया। सुमित को थाने बुलाया गया, लेकिन वह किसी वादे पर खरा नहीं उतरा‌। 16 अप्रैल को डीजीपी के निर्देश पर रामगढ़ फुटबॉल ग्राउंड में लगे जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में भी पायल ने गुहार लगाई थी। उसके बाद से लगातार सुमित को पुलिस तलाश रही है। सुमित फिलहाल फरार है। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि सुमित के खिलाफ महिला थाने में कांड संख्या 6/25 दर्ज किया गया है।

खुदकुशी करने के 24 घंटे पहले पायल महिला थाने पहुंची थी। वहां वह सुमित की गिरफ्तारी की बात कर रही थी। महिला थाना प्रभारी श्वेत कुजूर ने बताया कि उसे पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया था।घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने इसे प्रथम दृष्ट्या खुदकुशी का मामला बताया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है। पीड़िता के माता और पिता के बयान लिए गए हैं। पीड़िता अभी बोलने के हालत में नहीं है। पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top