CRIME

उधार दिए रुपये मांगे तो कोल्हू मालिक ने किसान को दिखाया तमंचा, सदमे में किसान की मौत

प्रदर्शन

-परिजनों ने पुलिस चौकी घेरकर किया प्रदर्शन

गाजियाबाद, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । मोदीनगर थाना क्षेत्र के रावली कलां गांव में शनिवार काे एक किसान सतपाल जाटव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने एक गन्ना कोल्हू के मालिक पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी पर हंगामा किया। पुलिस ने परिवार काे शांत कराते हुए मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

परिजनों का आरोप है कि किसान ने गन्ना कोल्हू मालिक को 10 लाख रुपये उधार दिए थे। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात सतपाल, कोल्हू मालिक से उधार दिए रुपए मांगने गया था। कोल्हू संचालक ने उसे रुपए लौटने से इनकार कर दिया। तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी, जिसके बाद सतपाल जाटव घर आकर चारपाई पर लेट गए। शनिवार की सुबह वह चारपाई पर मृत अवस्था में मिले। सतपाल के परिजनों का कहना है कि सतपाल की उधार दिए रुपये वापस नहीं मिलने के बाद सदमे के कारण माैत हुई है। एसीपी ज्ञानेंद्र प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सतपाल जाटव अपनी पत्नी रामवीरी पुत्र हिमांशु और दीपांशु तथा दो बेटियों के साथ गांव में ही रहते थे ।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top