अररिया, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
तीन दिसंबर को अररिया नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर में जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के नियत से आए भू-माफिया के द्वारा जमीन मालिक के बेटों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इस मामले में पीड़ित परिजनों के द्वारा अररिया नगर थाना में कांड संख्या 595/24 में दो दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। घटना के 16 दिन भी जाने के बावजूद पुलिस के द्वारा अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से नाराज होकर पीड़ित परिवार ने बुधवार को अररिया दौरे पर आए बिहार के नेता प्रतिपक्ष पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
इस बारे में जानकारी देते हुए जमीन मालिक समीना खातून ने बताया कि लगभग 27 साल पूर्व जमीन खरीद कर बाउंड्री वॉल करवा लिया गया था, उक्त जमीन पर पेड़ पौधे भी लगाए हुए हैं। उक्त जमीन का सारा कागजात हम लोगों के पास है और वर्तमान तक जमीन पर दखलकर होकर उपभोग करते हुए सरकार को खजाना जमा करते चले आ रहे हैं। 3 दिसंबर को भूमाफियाओं के साठगांठ से 20 से 25 की संख्या में आए अपराध कर्मियों के द्वारा प्लॉट पर मौजूद हम लोगों के साथ मारपीट और जानलेवा हमला किया गया इस दौरान जान मारने की नीयत से मेरे दो पुत्र पर कुदाल और दबिया से जानलेवा हमला किया गया, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में नगर थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी, इसके बावजूद पुलिस के द्वारा अब तक एक भी अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
पीड़ित ने बताया कि इस कांड में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई थी जिसे पुलिस के द्वारा थाना से छोड़ दिया गया है। जिस कारण सभी अपराधकर्मी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। वहीं भूमाफियाओं को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अररिया एसपी को फोन कर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज में साफ स्पष्ट है कि भू माफिया के द्वारा जान मारने की नीयत से जमीन मालिक के बेटों पर कुदाल और दबिया से जानलेवा हमला किया गया था।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर