Uttrakhand

…जब सांसद सतपाल ब्रह्मचारी काे छात्र जीवन के आए याद, बाेले- फीस के अभाव में काेई भी छात्र नहीं छाेड़ेगा पढ़ाई

सम्मान समारोह के दौरान

– सांसद की पहली तनख्वाह एक लाख रुपये विद्यालय को देने का किया एलान

हरिद्वार, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी शुक्रवार काे जब अपने विद्यालय श्रीमिथिलेश सनातन धर्म इंटर कालेज कनखल पहुंचे तो उन्हें छात्र जीवन के पल याद आ गए। उन्होंने प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सदस्यों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किए, जब वह छात्र के रूप में इस विद्यालय की खड़खड़ी शाखा में पढ़ा करते थे। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से कोई भी छात्र फीस के अभाव में पढ़ाई नहीं छोड़ेगा। जो बच्चे फीस देने में असमर्थ होंगे उनकी फीस वे स्वयं देंगे, ताकि बच्चें पढ़-लिखकर कोई मुकाम हासिल कर सकें।

श्रीमिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज के विद्यार्थी रहे सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि इस विद्यालय से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। वे इस विद्यालय के पिछले कई वर्षाें से प्रबंधक हैं, इसलिए उनके सांसद का जो पहला वेतन आएगा उसमें से वह एक लाख रुपये अपने इस विद्यालय को छात्र कल्याण के लिए देंगे। सांसद के रूप में पहली बार विद्यालय पहुंचने पर सतपाल ब्रह्मचारी का छात्र-छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सांसद ने कहा कि हरिद्वार की जनता ने उन्हें बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है। उन्हें हरिद्वार की जनता ने नगर पालिका का अध्यक्ष बनाया और सेवा का अवसर प्रदान किया। अब उन्हें उनके जन्म स्थान सोनीपत संसदीय क्षेत्र की जनता ने सांसद चुनकर उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। वे हरिद्वार और सोनीपत की जनता के हमेशा ऋणी रहेंगे।

प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता व प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि ब्रह्मचारी ने संस्था के हित में कई कार्य किए हैं। विद्यालय को संचालित करने वाली संस्था श्रीसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दाैरान प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार जोशी, वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा गांधीवादी, तोष जैन, राजेंद्र कुमार शर्मा, मनोज खन्ना, डॉ. राधिका नागरथ आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top