लखनऊ, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आज समाचार पत्रों के माध्यम से सामने आया है, जिस कमरे में कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद प्रभात पाण्डेय बेहोश हुए थे, उस कमरे में साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ हुई है। यह पूरी तरह से भ्रम फैलाने वाली बात है। अर्धरात्रि तक पुलिस ने हमसे जो कुछ मांगा, सीसीटीवी फुटेज इत्यादि वह सबकुछ उपलब्ध कराया गया है। वहां जो गद्दे आये थे, वो टेंट हाउस से आये थे। गद्दों को हम लोगों ने आंदोलन के लिए 18 तारीख को मंगाया था। कार्यकर्ता प्रभात जिस गद्दे पर बेहाेश हुए वह गद्दा भी टेंट का था। बेहोश होने के बाद प्रभात काे अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद टेंट वाले आकर सभी गद्दाें काे लेकर चले गये।
अजय राय ने मीडिया के सम्मुख कहा कि अर्धरात्रि को फारेंसिक एवं पुलिस की टीमें आयीं थी। उन्होंने ठीक से वहां जांच पड़ताल किया और उस कमरे को उन्होंने सील किया। हमारी ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है। किसी के दबाव में आकर कार्य नहीं किथा और न ही घटना को दूसरा रूप दिया जाये। वहीं बता दूं कि सरकार के इशारे पर मुझे गोरखपुर में अपने कार्यकर्ता प्रभात पाण्डेय के अंत्येष्टि में जाने से रोका गया। मैं किसी तरह वहां पहुंच सका। हमारे कार्यकर्ता के मौत मामले में निष्पक्ष जांच हो और हमारे कार्यकर्ता को न्याय मिले।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र