Delhi

एलजी ने दिए जांच के आदेश तो भाजपा पर भड़के केजरीवाल

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर अपनी योजनाओं का बचाव किया और भाजपा पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले हमने दो योजनाओं का ऐलान किया था। इसमें एक महिला सम्मान योजना के तहत चुनाव जीतने पर 2100 रुपये हर महीने देने की बात थी। कैबिनेट ने एक हजार देने की योजना पास की थी। दूसरी योजना बुजुर्गों को फ्री में इलाज देने की थी। केजरीवाल ने दावा किया कि इन दोनों योजनाओं से भाजपा की नींद उड़ गई है।

केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि इनके लोग गुंडे भेजकर हमारे कैम्प हटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के चुनाव लड़ने का एक ही मकसद है कि महिला सम्मान योजना, बुजुर्गों की स्वास्थ्य योजना, फ्री बिजली-पानी सब रोक देना है। केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना की एलजी द्वारा जांच के आदेश देने पर कहा कि यह भाजपा ने एक संकेत दिया है कि वो अगर जीत गए तो सारी योजना बंद करा देंगे।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता खुले में लोगों को रुपये बांट रहे हैं लेकिन उनकी कोई जांच नहीं कर रहा है। उन पर कोई करवाई नहीं हो रही है। आगे उन्होंने कांग्रेस की शिकायत पर कहा कि भाजपा की हिम्मत नहीं हुई कि वह खुद शिकायत करे। उन्होंने कांग्रेस से मिलकर उनसे शिकायत करवाई। भाजपा और कांग्रेस मिलकर हमे हराना चाह रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा को वोट दिया तो वह दिल्ली में रहना मुश्किल कर देंगे, लोगों को दिल्ली छोड़कर जाना पड़ेगा, क्योंकि वह जीतने के बाद सबसे पहले सारी योजनाओं को बंद कर देंगे। अंत में उन्होंने कहा, “भगवान मेरे साथ है, आप लोग खूब रजिस्ट्रेशन कराओ, आआपा को जिताओ। मैं देखता हूं कि कैसे योजना बंद करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top