Sports

कोलकाता की टीम के नहीं पहुंचने पर सिवान को मिला वाक ओवर,कटिहार और सिवान के बीच हुआ दोस्ताना मुकाबला

अररिया फोटो:अतिथि डीएसपी हेडक्वार्टर को सम्मानित करते

अररिया 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । अररिया के नेताजी सुभाष स्टेडियम में मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीम उद्दीन की स्मृति में आयोजित अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम लीग में कोलकाता की टीम नहीं पहुंची,जिसके कारण सिवान की टीम को वॉक ओवर दे दिया गया।अब सिवान क्वार्टर फाइनल में कटिहार से कल रविवार को भिड़ेगी।कोलकाता की टीम के नहीं आने के कारण शनिवार को कटिहार और सिवान के बीच दोस्ताना मुकाबला हुआ,जो काफी संघर्षपूर्ण रहा।दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबर का रहा।

शनिवार को अंतिम लीग मैच में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम और अररिया के रहने वाले डीएसपी कैसर यासीन शामिल हुए।बीच मैदान में दाेनों टीम के खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि ने परिचय किया।मौके पर जेनिथ पब्लिक स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान पप्पू ने दोनों डीएसपी को सम्मानित किया।सोलह टीम वाली इस टूर्नामेंट में लीग के बाद अंतिम आठ टीम के बीच क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा।

मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सत्येन शरण ,सचिव इश्तियाक आलम के अलावा क्लब के अन्य सदस्य सक्रिय भूमिका में रहे।मैच में उद्घोषक की भूमिका चांद आज़मी और सदरे आलम ने बखूबी निभाया।रेफरी के रूप में अभिषेक कुमार ,राज कुमार ,रमन कुमार और राहुल कुमार रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top