West Bengal

जब सड़क पर आ धमका मदमस्त गजराज, थम गई वाहन 

जब सड़क पर आ धमका मदमस्त गजराज, थम गई वाहन

अलीपुरद्वार, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गरमबस्ती इलाके में एक गजराज आ धमका। जिससे वहां से गुजर रहे लोगों के अफरा-तफरी मच गई। करीब एक घंटे पर गजराज सड़क पर टहलता रहा। जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। करीब एक किमी. तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान हाथी को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता भी दिखाई दी। कुछ लोग तो दूर से ही ये नजारा अपने कैमरे में कैद करते नजर आए।

उल्लेखनीय है कि डुआर्स में हाथियों का झुंड अक्सर विचरण करता रहता है। सुबह करीब साढ़े दस बजे बक्सा परियोजना के जंगल से एक हाथी निकल कर राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 पर आ गए। जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। हालांकि घंटों के बाद हाथी जंगल में वापस लौट गया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top